Kosi Live-कोशी लाइव BJP से भाई, बहन CPI-ML से; बिहार में चुनाव लड़ रहे हैं सुशांत सिंह राजपूत के दो रिश्तेदार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, October 16, 2025

BJP से भाई, बहन CPI-ML से; बिहार में चुनाव लड़ रहे हैं सुशांत सिंह राजपूत के दो रिश्तेदार

संक्षेप: दिवंगत बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत के दो रिश्तेदार बिहार में चुनाव लड़ रहे हैं। चचेरे भाई नीरज सिंह बबलू पांच बार के विधायक हैं और नीतीश सरकार में भाजपा के मंत्री हैं। ममेरी बहन दिव्या गौतम सीपीआई-माले की नेता हैं।

दिवंगत बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत के दो रिश्तेदार बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उनके चचेरे बड़े भाई नीरज सिंह बबलू तो पांच बार से लगातार विधायक का चुनाव जीत रहे हैं और इस समय नीतीश कुमार की सरकार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मंत्री हैं। उनकी ममेरी बहन दिव्या गौतम भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी - मार्क्सवादी लेनिनवादी (सीपीआई-एमएल) से पहला चुनाव लड़ने राजनीति के अखाड़े में उतर रही हैं। नीरज सुपौल जिले की छातापुर सीट से भाजपा के सिंबल पर लड़ेंगे, जबकि दिव्या गौतम भाकपा-माले के टिकट पर पटना जिले की दीघा सीट से लड़ रही हैं।

बात पहले सुशांत के बड़े भाई नीरज सिंह बबलू की। लालू यादव के शासनकाल में सवर्ण जाति की राजनीति के कुछ समय चेहरा रहे आनंद मोहन के साथ राजनीति में उतरे नीरज का शुरू में जेल में आना-लगा रहा। उन पर कई केस दर्ज हुए। पूर्णिया के रहने वाले नीरज ने पढ़ाई मधेपुरा में की, लेकिन पहला चुनाव सुपौल जिले की राघोपुर सीट पर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) से जीते। 2005 के दोनों चुनाव जीते नीरज परिसीमन के बाद 2010 का चुनाव जेडीयू से ही सुपौल के ही छातापुर से लड़े और जीते। 2015 में नीतीश कुमार और लालू यादव का गठबंधन होने के बाद नीरज का टिकट कटा तो वो भाजपा में चले गए और उसके टिकट पर भी जीते। 2020 में बीजेपी के टिकट पर दोबारा जीते।