बिजय कुमार बिमल भाजपा से इस्तीफा देते ही पत्रकारों को किया संबोधित
बिजय कुमार बिमल ने कहा कि सन 2012 में पार्टी से जुड़कर मैंने सीमांचल क्षेत्र में पार्टी को स्थापित करने के लिए तन, मन और धन से निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य किया। वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में मुझे मधेपुरा विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी बनने का अवसर मिला, जहाँ जनता के सहयोग से मैंने लगभग 53,300 वोट प्राप्त किए और दूसरे स्थान पर रहा!
पिछले 13 वर्षों में मैंने पार्टी की विचारधारा और संगठन को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हालांकि, 2020 के विधानसभा चुनाव में और उसके बाद के वर्षों में मुझे पार्टी नेतृत्व द्वारा उचित सम्मान नहीं मिला। विशेषकर, मधेपुरा सीट को गठबंधन की राजनीति में समर्पित कर दिया गया और मेरे प्रयासों और निष्ठा की अनदेखी की गई।
संगठन के शीर्ष नेतृत्व द्वारा लगातार उपेक्षा और मेरे कार्यों की अनदेखी, साथ ही अपने क्षेत्र में सामाजिक दबाव के कारण, मैं गहरी पीड़ा के साथ भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया हूँ
मैं संगठन में कार्य करने वाले सभी साथियों का धन्यवाद करता हूँ और जनता से वचन देता हूँ कि भविष्य में भी समाज और क्षेत्र के विकास के लिए मैं निरंतर समर्पित रहूँगा। आगे सुनिए हमारे मधेपुरा जिला रामानंद कुमार के साथ बातचीत में क्या कुछ कह रहे हैं