Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA:जन सुराज का प्रचार वाहन जब्त, आचार संहिता उल्लंघन में चालक गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, October 21, 2025

MADHEPURA:जन सुराज का प्रचार वाहन जब्त, आचार संहिता उल्लंघन में चालक गिरफ्तार

 हेडलाइन:

पुरैनी में जन सुराज का प्रचार वाहन जब्त, आचार संहिता उल्लंघन में चालक गिरफ्तार


पूरी खबर:
पुरैनी. विधानसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता के बीच जन सुराज पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बुधवार को उड़नदस्ता टीम ने बगैर प्रशासनिक अनुमति के चल रहे जन सुराज का पोस्टर लगे एक चारपहिया वाहन को जब्त कर लिया।

एफएसटी सह राजस्व अधिकारी स्मिता झा ने बताया कि जन सुराज पार्टी का एक पीले रंग का वाहन सड़क पर प्रचार सामग्री के साथ चल रहा था। वाहन पर पार्टी के संस्थापक और अन्य नेताओं की तस्वीरें लगी थीं, जो आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में आता है।

इस मामले में पुरैनी थानाध्यक्ष चंद्रजीत प्रभाकर ने बताया कि उड़नदस्ता टीम सह राजस्व अधिकारी की शिकायत पर जन सुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष, वाहन मालिक और चालक सिंटू कुमार साह, निवासी रतवारा (आलमनगर) के खिलाफ आरपी एक्ट 1951 की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्रवाई के दौरान उड़नदस्ता टीम में एसआई विष्णुदेव प्रसाद, मोहम्मद रिजवान सहित पुलिस बल मौजूद थे।