Kosi Live-कोशी लाइव Bihar Crime News: गया में BJP नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या, मेयर पर लगा मर्डर कराने का आरोप - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, October 21, 2025

Bihar Crime News: गया में BJP नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या, मेयर पर लगा मर्डर कराने का आरोप

Bihar Crime News, गया, संजीव सिन्हा: गयाजी में भाजपा नेता के बेटे के सरेआम गोली मारकर हत्या का वीडियो सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.



यह गोली ताबड़तोड़ चलाई जा रही है. वीडियो में साफ दिख रहा है हमलावर कैसे निर्दयी होकर एक, दो नहीं बल्कि तीन से चार गोलियां सो भाजपा नेता के बेटे को भून दिया. मृतक की पहचान गयाजी शहर के पहाड़तली मोहल्ले के भाजपा नेता उपेंद्र पासवान के 19 वर्षीय बेटे छोटू पासवान की रूप में हुई है. इस घटना में गया नगर निगम के मेयर सह कांग्रेस नेता वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान को अभियुक्त बनाया गया है.

घर से निकलते ही बरसाईं गोलियां

घटना मंगलवार सुबह करीब आठ बजे की है. छोटू पासवान अपने घर से निकलकर रोज की तरह घूमने निकले थे. इसी दौरान हिलसा पहाड़तली मोहल्ले में छिपे अपराधियों ने उन्हें घेर लिया. बाइक सवार तीन-चार बदमाशों ने सन्नाटे का फायदा उठाते हुए एक के बाद एक चार गोलियां उनके सीने और सिर में दाग दीं. मौके पर ही छोटू की मौत हो गई.

पुलिस में शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई: उपेंद्र पासवान

बेटे की हत्या के बाद मृतक के पिता उपेंद्र पासवान ने कहा, “हमने पहले भी मेयर और उसके गुर्गों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जमीनी और कारोबारी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से रंजिश चली आ रही है. पहले भी गोलीबारी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. नतीजा यह हुआ कि हमारे इकलौते बेटे की हत्या हो गई. अब हम दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाना चाहते हैं."

302 के तहत मेयर गणेश पासवान के खिलाफ FIR दर्ज

घटना के बाद मृतक के परिवार वालों ने कोतवाली थाना में 302 के तहत मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराया है. वहीं, इस पूरे मामले में गया नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने कहा, "इस पूरे मामले में गया शहर के मेयर गणेश पासवान पर पैसे देकर हत्या कराने का आरोप लगा है. इसके लिए कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. मेयर गणेश पासवान सरल स्वभाव के इंसान हैं. ऐसे लोगों को साजिश के तहत भाजपा वाले फंसा रहे हैं. हम लोग आईजी से मिलकर निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.