मधेपुरा: शंकरपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत
मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के रायभीर गांव में बुधवार की देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान प्रमोद यादव के पुत्र मनीष कुमार उर्फ लड्डू (27 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा और दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, मनीष रात में किसी काम से घर से बाहर निकला था। बताया जाता है कि वह अपने दोस्त से मिलने जा रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बदमाशों ने घर से लगभग 500 मीटर दूर उसे घेर लिया और पास से गोली मार दी। गोली लगते ही मनीष मौके पर गिर पड़ा और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
गोली की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने मनीष को खून से लथपथ पाया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद शंकरपुर थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया।
परिजनों ने बताया कि मनीष का किसी से पुराना विवाद चल रहा था, हालांकि हत्या के पीछे की सटीक वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस ने हत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ कुछ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि “हत्या में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गई है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
ग्रामीणों के अनुसार, मनीष गांव में मिलनसार और मेहनती युवक था, उसकी मौत से पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर गांव में अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।