Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA:250 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, October 13, 2025

MADHEPURA:250 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक गिरफ्तार

उदाकिशुनगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत उदा में सोमवार को पुलिस ने 250 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बिहारी कुमार पिता अशोक साह सोनबरसा गांव निवासी किराना दुकान में कोडीन युक्त कफ सिरप का भंडारण कर रहा है. इस सूचना के आधार पर दारोगा नीरज कुमार को छापेमारी का निर्देश दिया. पुलिस जब पहुंची, तो वह भागने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि बिहारी कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.