सहरसा रेलवे स्टेशन पर RPF-GRP और उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई, दो गिरफ्तार
सहरसा: त्योहारों के मद्देनजर सहरसा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को रेलवे सुरक्षा बल (RPF), राजकीय रेल पुलिस (GRP) और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। संयुक्त जांच अभियान के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब और प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार, त्योहारों को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर यात्रियों और संदिग्ध व्यक्तियों की सघन जांच की जा रही थी। इसी दौरान दो युवक संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए। तलाशी के दौरान उनके बैग से अवैध शराब की कई बोतलें और कफ सिरप की शीशियां बरामद हुईं।
टीम ने तुरंत दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे यह सामान बाहर से लाकर स्थानीय बाजार में ऊंचे दाम पर बेचने की योजना बना रहे थे।
इस संबंध में उत्पाद विभाग ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं GRP थाने में दोनों आरोपियों को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों को देखते हुए सहरसा रेलवे स्टेशन समेत जिले के सभी प्रमुख स्टेशनों पर विशेष जांच अभियान जारी रहेगा ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को रोका जा सके।