Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:पूर्णिया में कोडिन कफ सिरप कारोबार का भंडाफोड़: बाप गिरफ्तार, बेटा फरार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, October 12, 2025

BIHAR:पूर्णिया में कोडिन कफ सिरप कारोबार का भंडाफोड़: बाप गिरफ्तार, बेटा फरार

पूर्णिया में कोडिन कफ सिरप कारोबार का भंडाफोड़: बाप गिरफ्तार, बेटा फरार

पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने प्रतिबंधित कोडिन कफ सिरप की बड़ी खेप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति अपने बेटे के साथ मिलकर कफ सिरप की अवैध खरीद-फरोख्त का कारोबार कर रहा था। पुलिस की त्वरित कार्रवाई में पिता को दबोच लिया गया, जबकि बेटा मौके से फरार होने में सफल रहा।

जानकारी के अनुसार, जानकीनगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रतिबंधित कफ सिरप की अवैध बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी की। इस दौरान एक घर से भारी मात्रा में कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया। मौके पर मौजूद पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका बेटा अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद कफ सिरप की मात्रा काफी अधिक है और बाजार में इसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वहीं, फरार बेटे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई प्रतिबंधित दवाओं के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह खेप कहां से लाई गई थी और किन लोगों को इसकी आपूर्ति की जानी थी।