Kosi Live-कोशी लाइव सुपौल में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़: 6 देशी हथियार, कारतूस और उपकरण बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार... - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, October 25, 2025

सुपौल में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़: 6 देशी हथियार, कारतूस और उपकरण बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार...

पांच कट्टा, एक पिस्टल, तीन कारतूस व हथियार बनाने में प्रयुक्त कई उपकरण बरामद सुपौल. अवैध हथियारों की बरामदगी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत सुपौल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

राघोपुर थाना क्षेत्र में संचालित एक मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने उद्भेदन किया है. मौके से पुलिस ने कुल छह हथियार, तीन जिंदा कारतूस और हथियार बनाने का उपकरण बरामद किए हैं. इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. शनिवार को पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि राघोपुर थाना क्षेत्र में अवैध हथियार निर्माण की सूचना प्राप्त होने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरपुर सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने योजनाबद्ध तरीके से ग्राम तुरकाही, वार्ड नंबर 01, रामविशनपुर स्थित गणेश ठाकुर (पिता-स्व रामेश्वर ठाकुर) के घर एवं दुकान परिसर की घेराबंदी कर तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस ने वहां से पांच देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस व हथियार बनाने में प्रयुक्त कई उपकरण बरामद किए. बरामद उपकरणों में इलेक्ट्रिक ड्रील मशीन, इलेक्ट्रिक ग्राइंडर मशीन, हेक्सा ब्लेड औजार, कटर, रेती, पिलाश, बैरल बनाने वाले पाइप, हथौड़ा, सुम्मा, छेनी, सरसी, मोती मशीन, रिपीट (लगभग 100 ग्राम) और लोहा ठोकने वाला पिटठु शामिल है. गिरफ्तार अभियुक्त गणेश ठाकुर से पूछताछ में उसने हथियारों की खरीद-बिक्री और निर्माण में संलिप्तता स्वीकार की है।. इस संबंध में राघोपुर थाना कांड संख्या 404/2025 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य सहयोगियों की पहचान की जा रही है और उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. वैज्ञानिक अनुसंधान टीम के सहयोग से मामले की गहन जांच की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. छापेमारी दल में पुअनि सह थानाध्यक्ष, राघोपुर, अमित कुमार राय, पुअनि शिशुपाल रविदास, पुअनि स्वीटी कुमारी, पुअनि रामबहादुर सिंह, पुअनि मुकुल आजाद, सिपाही शिवनारायण दास, कृष्णा कुमार, चौकीदार तमन्ना परवेज, सोवराती एवं डीआईयू टीम शामिल थे. केस स्टडी 01 26 अक्टूबर 2023 को जदिया पुलिस बघेली पंचायत के मुहरमपुर वार्ड नंबर 15 में चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया था. पुलिस को बघेली पंचायत के मुहरमपुर निवासी अरसे आलम के आवासीय परिसर में बेसमेंट के नीचे हथियार बनाने का सूचना मिला था. इसके बाद तत्कालीन डीएसपी विपिन कुमार के नेतृत्व में कई थाने की पुलिस उक्त स्थल पर छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली कई मशीन तथा निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार भी जब्त किये. केस स्टडी 02 29 जून 2024 को भपटियाही थाना क्षेत्र अंतर्गत माकरगढ़िया वार्ड नंबर 09 में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अर्द्धनिर्मित राइफल सहित हथियार बनाने में उपयोग होने वाली उपकरण के साथ पिता-पुत्र को गिरफ्तार को गिरफ्तार किया. इस दौरान एक अर्द्धनिर्मित राइफल, ग्रेंडर मशीन सहित हथियार बनाने में उपयोग होने वाली कई उपकरण बरामद किया गया था. इस दौरान माकरगढ़िया वार्ड नंबर 09 निवासी धुथर सुतिहार के पुत्र अर्जुन सुतिहार एवं अर्जुन सुतिहार के पुत्र अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया था. केस स्टडी 03 एक साल पूर्व 06 जून 2023 को गोपालपुर वार्ड नंबर 04 निवासी राजेंद्र सुतिहार के 19 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार को एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल के साथ पकड़ा गया. जिससे पूछताछ करने पर बताया कि 01 जून 2023 को डुमरा पुल के समीप मुर्गा से लदा एक पिकअप को अपने साथियों के साथ हथियार के बल पर लूट लिया था. नीरज के मोबाइल की जब जांच की गयी तो उसमें उसमें मिनी गण फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ. फोटो के संबंध में पूछताछ करने पर नीरज कुमार के द्वारा बताया गया कि इनके ममेरे भाई सरायगढ़ वार्ड नंबर 14 निवासी योगेंद्र सुतिहार के 20 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार हथियार बनाने एवं बेचने का काम करता है. जानकारी मिलने के बाद एक विशेष छापेमारी दल का गठन करते हुए नीरज के निशानदेही पर पिंटू कुमार के ठिकानों पर छापामारी की गयी. छापेमारी के क्रम में पिंटू कुमार के सरायगढ़ स्थित घर से एक देशी कट्टा, एक जिन्दा गोली, दो देशी अर्द्धनिर्मित कट्टा, लोहे का एक छेनी, लोहे का एक रेती, लोहे का छेद करने वाला एक सुम्भा, देशी कट्टा का अर्द्धनिर्मित दो ट्रिगर, देशी कट्टा का तांबा जैसा दो बट प्लेट, देशी कट्टा का अर्द्धनिर्मित एक बट, साइकिल का पुराना एक चैन, लोहे का पतला एक चैन बरामद कर पिंटू कुमार को गिरफ्तार किया गया. केस स्टडी 04 02 अक्टूबर 2021 को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर राघोपुर थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में वर्षों से चल रहे एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. साथ ही इसके संचालक धरहरा धत्ता टोला वार्ड नंबर सात निवासी अशोक शर्मा को पुलिस ने दो देशी कट्टा, 09 पीस 315 बोर के गोली का खोखा एवं हथियार बनाने में प्रयुक्त होने वाली औजार, पांच पीस लोहे का रेती, चार पीस लोहे का पाइप, दो पीस लोहे का छेनी, दो पीस हथौड़ी, पांच पीस लोहे की सरसी, एक पीस लोहे का चदरा काटने वाला कटर, एक लोहे का बैंग ड्रील मशीन आदि सामान के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.