बिहार में तीन नए न्यूक्लियर पावर प्लांट — केंद्र सरकार ने शुरू की परियोजना की तैयारी
पूरी खबर:
पटना। केंद्र सरकार ने बिहार में तीन न्यूक्लियर पावर प्लांट लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। यह जानकारी राज्य के गृहमंत्री द्वारा दी गई है। प्रस्तावित स्थानों में सीवान, बांका और रजौली शामिल हैं।
ज्वाइंट टीम NPCIL–NTPC ने तीनों जगहों पर सर्वे शुरू कर दिया है। टीम जमीन, भूकंप-संदर्भित भू-तत्त्व, जल संसाधन, आबादी का घनत्व और पर्यावरणीय पहलुओं सहित सभी आवश्यक कारकों की जांच कर रही है।
बताया गया है कि राज्य व केंद्र सरकार को जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट सौंप दी जाएगी, ताकि आगे की कार्रवाई तय की जा सके। इस कदम का उद्देश्य देश के लिए 100 गीगावॉट न्यूक्लियर ऊर्जा लक्ष्य की ओर बढ़ना है।