गिरफ्तार किये गये तस्कर की पहचान वीरपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 10 निवासी अनिल कुमार और वार्ड संख्या 12 निवासी जीतू भगत के रूप में की गई है. एसएसबी कमांडेंट ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी एसएसबी 45 वीं बटालियन मुख्यालय में मंगलवार को एसएसबी के कमाडेंट गौरव सिंह ने प्रेस वार्ता कर मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महानिदेशक सशस्त्र सीमा बल संजय सिंघल के दिशा निर्देश के अनुसार सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है. इसी कड़ी में हथियार तस्करी सूचना उन्हें मिली. इसके तत्काल बाद तीन टीम का गठन किया गया. जिसमें एक टीम राजपत्रित अधिकारी के हवाले किया गया. वहीं बॉर्डर सीमा चौकी सतना से कंपनी कमांडर, वीरपुर एसडीपीओ से संपर्क किया गया. एसएचओ वीरपुर व भीमनगर से भी संपर्क किया गया. इसे बाद संयुक्त ऑपरेशन किया गया. इस दौरान एक संदिग्ध वाहन नजर आई. जिसका चेकिंग करने पर वाहन से 99 राउंड्स 8 एमएम जिन्दा कारतूस बरामद किए गए. आगे की कारवाई करते हुए स्थानीय पुलिस के सहयोग से नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 और 13 में भी छापेमारी किया गया. वहां से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस मौके पर एसएसबी के द्वितीय कमान पदाधिकारी जगदीश कुमार शर्मा, उप कमाडेंट सुमन सौरभ, इंस्पेक्टर सुधांशु मिश्रा, वीरपुर एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार, वीरपुर थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, भीमनगर थानाध्यक्ष विशाल कुमार के साथ साथ एसएसबी और वीरपुर थाना के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे. एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बॉर्डर पर पुलिस व एसएसबी के साथ लगातार ऑपरेशन किया जा रहा है. सीमा पार से शराब, मादक पदार्थ व हथियार तस्कर के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है. बताया कि भीमनगर थाना क्षेत्र में पुलिस व एसएसबी को उक्त सफलता हाथ लगी. गिरफ्तार किए गए अनिल जिसका नाम ललवा है. इसके बारे में पूर्व से ही जानकारी मिल रही थी. हथियार सप्लाई में एसटीएफ से जानकारी मिली थी कि ललवा इस कार्य में संलिप्त है. इस पर काम भी किया जा रहा था. जिसकी सफलता रात क़ो मिली.