सोनवर्षाराज बसनही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बैठमुशहरी हटिया स्थित एक चाय दुकान पर छापेमारी कर एक युवक को एक कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि बैठमुशहरी हटिया स्थित एक चाय दुकान पर अवैध हथियार के साथ एक युवक के होने की गुप्त सूचना पर छापेमारी की गयी. इस दौरान पुलिस को देख चाय दुकान पर बैठा एक युवक भागने का प्रयास करने लगा. जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़े जाने व तलाशी लेने पर युवक के पास से एक कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. बरामद हथियार व कारतूस को जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसकी पहचान मलौधा गांव निवासी सुमन कुमार यादव उर्फ शैलेन्द्र यादव के पुत्र केशव कुमार के रूप में की गयी. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. …
रंगदारी मांगने का आरोप /
सहरसा.
सदर थाना क्षेत्र के बस्ती वार्ड नंबर 33 निवासी मो अयूब के पुत्र मो कुरैश ने नामित के खिलाफ चाहरदीवारी का काम रोकने, रंगदारी मांगने एवं मारपीट करने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि वह अपने जमीन पर चाहरदीवारी का काम करा रहे थे. तभी बस्ती के ही मो वसीर पिता मो जलील, मो नौशाद पिता स्व मीर कुदुस, मो अब्दुल गनी पिता स्व मीर मजीद अली, मो महफुज पिता स्व अजीज अली, मो इमरान पिता मो जहुर उद्दीन, बीबी जीनत प्रवीण पति मो इमरान, मो शहजाद पिता स्व मीर वकील एवं मो अकबर पिता स्व खलील हरबे हथियार से लैस होकर आया और जान मारने की धमकी देते 2 लाख की रंगदारी की मांग की. विरोध करने पर सभी ने मिलकर पिस्तौल सीने पर सटाकर गले में गमछा बांधकर खींचने लगा. वहीं बीबी जीनत ने चप्पल से कान पर कई बार मारा. उसी दौरान उक्त लोगों ने जेब में रखा 20 हजार रुपया निकाल लिया. वहीं सभी ने बिना रंगदारी के काम करने पर हत्या कर देने की धमकी दी. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. .........
नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप
सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के अगवानपुर वार्ड नंबर 7 निवासी जवाहर पासवान ने शादी की नियत से नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन किया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि उनकी पुत्री नौवीं की छात्रा है. बीते 2 सितंबर को वह अपने स्कूल गयी थी. लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं पहुंची. उसके बाद उनकी पत्नी के द्वारा अपने रिश्तेदार सहित अन्य जगह काफी खोजबीन की गयी. लेकिन कुछ पता नहीं चला. उसके बाद आसपास के पड़ोसी से पता चला कि वार्ड के ही मनोज पासवान का पुत्र अभिषेक पासवान ने उनकी पुत्री को बहला फुसलाकर शादी की नियत से ले गया है. उनकी पुत्री को भगाने में लड़का के चाचा अनोज पासवान और सनोज पासवान का भी हाथ है. वहीं पीड़ित ने अनहोनी की आशंका जाहिर करते पुत्री के बरामदगी की गुहार लगाई है. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.।