बिहार के सहरसा जिले में पति ने शादी के कुछ साल बाद ही खौफनाक कदम उठाया और अपनी जान दे दी. मामला जिले के सदर थाना इलाके के सुलिंदाबाद वार्ड नंबर 43 की है. जहां बुधवार की देर रात 19 साल के मो. आरजू उर्फ गोलू ने अपनी पत्नी से वीडियो कॉलिंग के दौरान फंदे से लटककर जान दे दी.
साल 2023 में की थी शादी
घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. मो. आरजू ने डेढ़ साल पहले 2023 में सहरसा बस्ती की रहने वाली गुलाफ्सा परवीन से लव मैरिज किया था. लेकिन, शादी के बाद पत्नी कभी भी ससुराल नहीं आई. जिसको लेकर आरजू की पत्नी के साथ आए दिन विवाद होता रहता था. जबकि पत्नी गुलाफ्सा परवीन अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में किराए पर रहती है.
वीडियो कॉल पर बातचीत के बाद सुसाइड
परिजनों ने बताया कि मंगलवार की रात लगभग 11 बजे आरजू अपनी पत्नी गुलाफ्सा से मोबाइल पर वीडियो कॉल पर बात कर रहा था. दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत चलती रही. रात करीब 12 बजे अचानक कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर आरजू ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और वीडियो कॉल पर पत्नी को लाइव दिखाते गमछे का फंदा बनाकर पंखे से लटक गया. मोबाइल पर कॉल चालू था और पूरा दृश्य पत्नी के सामने ही हुआ.
अचानक घटना से सदमे में परिजन
मृतक की छोटी बहन ने करीब 1 बजे खिड़की से अंदर झांका तो उसने देखा कि आरजू फंदे से लटक रहा है. यह देखते ही उसने शोर मचाया और पूरे परिवार को घटना की जानकारी दी. आनन-फानन में परिजन दरवाजा को तोड़कर कमरे में घुसे और फंदे से लटक रहे युवक को नीचे उतारा. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक मो. आरजू चार भाई बहनों में तीसरे नंबर पर था. अचानक इस तरह उसकी मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया.
पुलिस मामले में कर रही जांच
घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. मोबाइल कॉल रिकॉर्ड और चैटिंग की भी जांच की जाएगी.