केनगर. केनगर थानाक्षेत्र के गोकुलपुर पंचायत के वार्ड संख्या12 स्थित गोकुलपुर गांव में एक मवेशीपालक के घर में सोमवार की देर रात चार चक्का वाहन से तीन बकरी को चुराकर भागने की भनक लगते ही ग्रामीणों ने घेराबंदी कर दी और बकरी समेत वाहन पकड़ लिया. हालांकि मवेशी चोर भागने में सफल रहे. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा पकड़ कर दिया गया बीआर 10 एएफ-0833 रजिस्ट्रेशन एक टायगो चार चक्का वाहन में तीन बकरी बंद थी जिसे अज्ञात चोर वाहन पर लोड कर भागने वाले थे. परन्तु स्थानीय लोगों की तत्परता से वाहन में लोडेड बकरी को चोरी की घटना से बचा लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित मवेशी पालक गोकुलपुर गांव निवासी धीरेन्द्र यादव की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर चार चक्का वाहन को जप्त कर लिया गया है. साथ ही बरामद तीन बकरी को पीड़ित मवेशी पालक को सौंप दिया गया है.