जलालगढ़ (पूर्णिया)। प्रखंड निजगेहुवा पंचायत के लाइन टोला वार्ड नंबर 13 में घर के बगल के ही एक गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार घर के बगल में एक गड्ढे के पास में तीन बच्ची फूल तोड़ने के लिए गई थी, जहां तीनों बच्ची पानी में डूब गई।
परिवार वालों ने जब थोड़ी देर बाद बच्ची की खोजबीन शुरू की तो गड्ढे में तीनों बच्चों का शव मिला। जिसमें दो सगी और एक चचेरी बहन थी।
ग्रामीणों का कहना था कि मिट्टी के कटाई होने से गड्ढा हो गया था। बच्ची को गड्ढे का पता नहीं चल पाया और वो तीनों डूब गई।
जैसे ही बच्चों की मौत की खबर मिली परिवार में एवं गांव में मातम छा गया। घटना की खबर सुनकर अंचलाधिकारी सबीहुल हसन, थानाध्यक्ष दीपक कुमार एवं अन्य प्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेजा।
मृतक बच्ची में तमन्ना बानो 8 वर्ष, साहिका परवीन 12 वर्ष तथा साजिदा खातून 10 वर्ष दोनों सहोदर बहन पिता हाफिज समीम है। पोस्टमार्टम बाद शनिवार को तीनों का अलग-अलग कब्र में दफन कर दिया गया।
घटना की खबर सुनकर मुखिया प्रतिनिधि मो. मुजम्मिल आलम सरपंच प्रतिनिधि रहमत अली, मो. अबुजर, मो. रौनक आदि लोग मृतक बच्ची के परिवार वालों से मिलकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।