नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल जारी है. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के बाद अब राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.।
नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बीच राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पीएम ओली का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद उन्होंने अपने पद से भी इस्तीफा दे दिया है।
नेपाल में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री समेत सभी मंत्री पद खाली हो चुके हैं। राजधानी काठमांडू में लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।