New Bus Stand In Bihar: बिहार के सहरसा जिले को नई सौगात मिलने वाली है. जिले में नया बस स्टैंड बनाने का निर्णय लिया गया है. जिससे लोगों को जाम की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी. इस बस स्टैंड का निर्माण जिले के पटुआहा में NH 107 के पास किया जाएगा. डीएम दीपेश कुमार ने इस मामले में खास पहल की और इसके लिए 12 एकड़ सरकारी जमीन चिह्नित की गई है.
प्रशासनिक अधिकारियों ने शुरू की तैयारी
जानकारी के मुताबिक, चिह्नित की गई जमीन पेट्रोल पंप के पास स्थित है. इसे लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई है. साथ ही संभावना जताई जा रही है कि 17 सितंबर को नए बस स्टैंड के निर्माण को लेकर शिलान्यास किया जायेगा. जिले में बनने वाला नया बस स्टैंड यहां के लोगों के लिए बेहद खास माना जा रहा है.
लोगों को मिलेगी बड़ी सुविधा
दूसरी तरफ इसके बनने से मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो, लोगों को शहर में जाम की समस्या से मुक्ति मिल सकेगी. साथ ही इस जगह से चारों दिशाओं में जाने के लिए बाइपास की सुविधा भी उपलब्ध होगी. इसके अलावा बसों का परिचालन आसान हो सकेगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि बस स्टैंड का निर्माण करीब 6 महीने में पूरा हो सकेगा.
सरकारी बस डिपो से होता है परिचालन
अभी की बात करें तो, सुपर बाजार स्थित सरकारी बस डिपो से बसों को परिचालित किया जा रहा है. डीएम ने नगर निगम को यहां यात्रियों की तमाम सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने को लेकर निर्देश जारी कर दिया गया है. पहले प्राइवेट बसों का संचालन गजला स्थित रेलवे की जमीन से होता था. जिसके बाद इसे आरओबी के निर्माण के कारण दूसरे जगह शिफ्ट किया गया. हालांकि, अब नये बस स्टैंड का निर्माण होने से बड़ी सहूलियत मिलने वाली है.