मधेपुरा के गम्हरिया थाना क्षेत्र के ईटवा जीवछपुर पंचायत के इटवा वार्ड छह में सोमवार देर शाम गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान संजय यादव के सबसे छोटे बेटे के मनीष कुमार (18) रूप में हुई है। घटना के कारण और दोषियों की जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि यह गोलीबारी एक ही गुट के युवकों के बीच हुई।
टोक सिहपुर गांव में कुछ युवक एक जगह एकत्रित थे। इसी दौरान अचानक गोली चली, जो मनीष कुमार की बांह में लगी। गंभीर रूप से घायल मनीष को स्थानीय लोग अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को बताए बिना ले गए घर
हैरानी की बात यह रही कि मनीष को सदर अस्पताल लेकर आए लोग पुलिस को सूचना दिए बिना शव लेकर घर चले गए। घटना की सूचना मिलते ही गम्हरिया पुलिस हरकत में आई और शव की तलाश शुरू की।
गम्हरिया थानाध्यक्ष अकमल हुसैन ने बताया कि शव को मृतक के घर के समीप एक ऑटो से बरामद किया गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
20 दिन पहले हरियाणा से आया था
मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि मनीष तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसका परिवार हरियाणा में रहता है, जहां मनीष किसी कंपनी में काम करता था। वह 15-20 दिन पहले ही अपने गांव आया था। घटना की सूचना मिलने के बाद उसके माता-पिता हरियाणा से गांव के लिए रवाना हो गए हैं।
रास्ते में मरीज की मौत
ऑटो चालक ने बताया कि वह सदर अस्पताल के बाहर सवारी के इंतजार में था, तभी दो युवकों ने उसे एक मरीज को जोगबनी ले जाने के लिए कहा। रास्ते में उन्हें पता चला कि मरीज की मौत हो चुकी है। इटवा गांव पहुंचने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस का कहना है कि परिजनों ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की है। घटना के पीछे की वजह और गोली चलाने वाले की पहचान के लिए गहन जांच की जा रही है।