Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA/अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया:आयुष नर्सिंग होम के सदस्य - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, September 26, 2025

MADHEPURA/अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया:आयुष नर्सिंग होम के सदस्य


अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया:आयुष नर्सिंग होम के सदस्य 


ब्यूरो रिपोर्ट:-रामानंद कुमार  मधेपुरा 



 मधेपुरा:-प्रखंड मुख्यालय स्थित आजाद नगर स्थित आयुष नर्सिंग होम में शुक्रवार को दुर्गा पुजा के मौके पर कार्यक्रम आयोजित की गई ।कार्यक्रम के दौरान डॉ अमित कुमार,मैनेजर रामानंद कुमार,रूपेश कुमार,दिलेश कुमार,विनोद कुमार,अमरदीप कुमार,रिंकी कुमारी,लवली कुमारी,नेहा को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
सदस्य को सम्मानित करते हुए आयुष नर्सिंग होम के  संचालक सह डॉ मनीष कुमार ने कहा कि देश के नवनिर्माण में दैनिक और अल्प मानदेय में काम करने वाले सभी सदस्य का अतुल्य योगदान है। मौके पर आयुष नर्सिंग होम के साथी रामानंद कुमार, रूपेश कुमार, विनोद कुमार, अमरदीप कुमार, रिंकी कुमारी, लवली कुमारी, नेहा सहित सभी कर्मी मौजूद रहे।