Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR/पैसों के लिए पति की हत्या, लेकिन पत्नी के टैटू ने खोल दिया मर्डर का सारा राज - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, September 10, 2025

BIHAR/पैसों के लिए पति की हत्या, लेकिन पत्नी के टैटू ने खोल दिया मर्डर का सारा राज

दरभंगा के हनुमाननगर गांव में मंगलवार की शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई. घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के बसौली गांव निवासी शंभू साहू (35) का शव गांव से लगभग 300 मीटर दूर झोपड़ीनुमा घर में मिला.

मृतक मजदूरी का पैसा लेने घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा.

पिता ने पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप

शंभू साहू के पिता सीताराम साहू ने आरोप लगाया कि बेटे की हत्या उसकी पत्नी पिंकी कुमारी ने साजिश करके की. उन्होंने बताया कि पिंकी का किसी अन्य व्यक्ति से प्रेम संबंध चल रहा था. पिता के मुताबिक, बहू के हाथ पर पति और प्रेमी दोनों के नाम का टैटू बना है, जिसकी वजह से वह ससुराल में रहना नहीं चाहती थी.

पारिवारिक विवाद और लंबित मामला

शंभू और पिंकी की शादी 2011 में हुई थी.उनके दो बेटे हैं अंकित 13 साल और अभिषेक 8 साल का है. शादी के कुछ साल बाद से ही शंभू अपनी पत्नी से अलग घर में रह रहा था. पिछले छह महीने से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले मकान के पैसे को लेकर विवाद चल रहा था. इस दौरान पिंकी ने शंभू और उनके परिवार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की शिकायत भी कोर्ट में दर्ज कराई थी, जो अभी लंबित है.