धमदाहा (पूर्णया)। धमदाहा-भवानीपुर स्टेट हाईवे पर सोमवार की सुबह माधव नगर कॉलेज के समीप उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब शराब माफियाओं की तेज रफ्तार कार ने मॉर्निंग वॉक पर निकली तीन नाबालिगों को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में दो छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतकों में 19 वर्षीय राजनंदनी कुमारी, पिता सुरेश हेंब्रम, निवासी सखुआ टोला शामिल हैं। राजनंदनी बीएचयू की मेधावी छात्रा बताई जा रही थीं। वहीं, दूसरी मृतिका 11 वर्षीय मोनिका कुमारी, घर सकुवा टोला की रहने वाली थी, जो नवोदय विद्यालय में पढ़ाई करती थी। दोनों छात्राओं की असमय मौत से परिवार समेत पूरे इलाके में मातम पसर गया है।
हादसे में घायल छात्र की पहचान गंगाराम हेंब्रम के रूप में हुई है। वह दोनो छात्राओं के साथ मॉर्निंग वॉक पर गया था। फिलहाल, घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह-सुबह तीनों छात्र-छात्रा सड़क किनारे टहल रहे थे। इसी दौरान धमदाहा की ओर से आ रही शराब से लदी कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो छात्राओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।