Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/सहरसा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो झोपड़ी में घुसी:घर में सोए रहे दंपती की मौत - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, August 26, 2025

SAHARSA/सहरसा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो झोपड़ी में घुसी:घर में सोए रहे दंपती की मौत

सहरसा के नवहट्टा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पूर्वी कोशी बांध पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो एक फूस की झोपड़ी में घुस गई। इस हादसे में झोपड़ी में सो रहे दंपती की मौत हो गई। मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने नवहट्टा के पूर्वी कोसी तटबंध सड़क जाम कर मुआवजे की मांग पर अड़े हैं।

घटना सोमवार रात साढ़े 11 बजे की है। मृतक की पहचान हाटी पंचायत के बराही वार्ड 15 के निवासी लक्ष्मी पासवान (55) और उनकी पत्नी तारा देवी (50) के रूप में हुई है। लक्ष्मी पासवान दो भाइयों में बड़े थे और गांव में मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते थे।

गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। - Dainik Bhaskar
गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया है।

खाना खाकर सोने गए थे दंपती

मृतक के भतीजे छोटू कुमार पासवान ने बताया कि चाचा-चाची रात 9 बजे खाना खाकर झोपड़ी में सोने गए थे। रात 11:30 बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो झोपड़ी में जा घुसी। स्थानीय लोग दंपती को नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि दूसरा सवार व्यक्ति गाड़ी से उत्तर कर फरार हो गया। मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने पूर्वी कोसी तटबंध के पास सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की। नवहट्टा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने बताया कि चालक को हिरासत में ले लिया गया है। स्कॉर्पियो के मालिक और उसके आने की दिशा की जांच की जा रही है।