Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/9 वर्षीय बच्ची का शव बरामद, गले में है फंदे का निशान - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, August 14, 2025

SAHARSA/9 वर्षीय बच्ची का शव बरामद, गले में है फंदे का निशान

सोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र के शाहपुर पंचयात के हरिपुर बाशा के बहियार में गुरुवार दोपहर 9 वर्षीय बच्ची का शव बरामद हुआ है. बच्ची के गले में फंदे के निशान से मामला हत्या का जान पड़ता है.

हालांकि घटना की सूचना मिलते ही सोनवर्षा थाना पुलिस व एफएसएल की टीम जांच पड़ताल में जुट गयी है. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 11 हरिपुर बासा निवासी रामानंद सादा की नौ वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी गुरुवार सुबह से ही घर से लापता थी. दोपहर पड़ोस के बच्चों के द्वारा शिवानी के गले में फंदा लगा शव ठठेरा के समीप देखे जाने पर परिजनों को इसकी सूचना दी गयी. बालिका की संदेहास्पद मौत की सूचना फैलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तत्काल घटनास्थल को पीले घेरा में सुरक्षित कर दिया गया है एवं एफएसएल टीम को बुलाया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. छानबीन की जा रही है.