Kosi Live-कोशी लाइव PURNEA/मोबाइल के गूगल ड्राइव और सिक्योर फोल्डर में रखा था चाइल्ड पोर्न वीडियो.. पुलिस ने किया गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, August 27, 2025

PURNEA/मोबाइल के गूगल ड्राइव और सिक्योर फोल्डर में रखा था चाइल्ड पोर्न वीडियो.. पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुर्णिया. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर साइबर थाना पुलिस ने इंटरनेट के जरिए अश्लील वीडियो व फोटो देखने और साझा किए जाने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है.

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सद्दाम हुसैन (30) है. वह बायसी थाना क्षेत्र के गोठफर का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार, साइबर थाना पुलिस को टिप लाइन से बायसी थाना क्षेत्र में इस तरह के अपराध किए जाने की जानकारी मिली. इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गई और उनके निर्देश के बाद पुअनि मनीष चंन्द्र यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उस व्यक्ति की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी दी गई. तकनीकी विश्लेषण एवं आसूचना संकलन के आधार पर जिले के सदर थाना अंतर्गत बरसौनी पेट्रोल पंप से टिप लाइन द्वारा दी गई सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पूर्णिया साइबर थाना लाया गया. पूछताछ के क्रम में सद्दाम हुसैन के मोबाइल के सिक्योर बॉक्स में काफी संख्या में अश्लील वीडियो और फोटो पाए गये. इसके साथ ही उसके मोबाइल के गूगल ड्राइव के ई-मेल आईडी में चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित काफी संख्या में वीडियो और फोटो अपलोड मिले. बताया गया कि पूछ-ताछ के क्रम में उसने अपना दोष स्वीकार किया है. उसे गिरफ्तार करते हुए अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय भेजा गया है. छापेमारी दल में पुअनि मनीष चंन्द्र यादव के साथ सिपाही मुकेश कुमार, तेज बहादुर चौबे एवं चालक सिपाही सुमन कुमार शामिल थे.