उदाकिशुनगंज मुख्यालय के मुख्य बाजार की सड़क पर शनिवार को ट्रक चालक ने बाइक सवार को धक्का मार दिया, जिससे महिला गिर गयी. ट्रक ने महिला को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी, जबकि बाइक चला रहे महिला के 23 वर्षीय पुत्र बादल कुमार बाल-बाल बच गये.
मृत महिला की पहचान 50 वर्षीय तुआ देवी के रूप में हुई. वह बिहारीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के कुशवाहा टोला के फागू मेहता की पत्नी थी. परिजनों ने बताया कि महिला की बहू का उदाकिशुनगंज के एक प्राइवेट अस्पताल में परिवार नियोजन का ऑपरेशन हुआ था, जिसे देखकर पुत्र के साथ बाइक से लौट रही थी. इसी दौरान उदाकिशुनगंज मुख्य बाजार में एसएच 91 पर ट्रक ने बाइक में धक्का मार दिया, जिससे महिला सड़क पर पर गिर गयी. ट्रक महिला को कुचलते हुए भागने लगा , तो लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों की भीड़ को देख चालक व खलासी भाग निकले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया, जिसका निबंधन संख्या बीआर 11 जीए 8021 है. इधर, थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी गयी है. ट्रक चालक का पता लगाया जा रहा है.