Madhepura Loan Agent: पूर्णिया जिले के जानकी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरारही गांव के शंकर ऋषि देव ने बाइक की किस्त का पैसा नहीं भरा था. इसके कारण लोन रिकवरी एजेंट ने उन्हें उस वक्त घेर लिया, जब अपनी बीमार बेटी को अस्पताल ले जा रहे थे.
)
पूर्णिया के जानकी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरारही गांव के शंकर ऋषि देव की करीब 12 वर्षीय बेटी अंशु कुमारी की जान सिर्फ इसलिए चली गई, क्योंकि लोन रिकवरी एजेंट ने उसे समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने दिया.
)
शंकर ऋषि देव की बेटी अंशु कुमारी काफी ज्यादा बीमार थी. मुरलीगंज के एक निजी क्लीनिक में उसका इलाज चल रहा था. आराम नहीं मिलने पर डॉक्टरों ने बच्ची को मधेपुरा हायर सेंटर रेफर कर दिया था.
)
शंकर ऋषि अपनी मोटरसाइकिल से ही बच्ची को लेकर मधेपुरा जा रहा था. रास्ते में उसे लोन रिकवरी एजेंट ने घेर लिया और बाइक की किस्त को लेकर बंधक बना लिया. बच्ची की हालत लगातार बिगड़ रही है.
)
शंकर उनसे रहम की भीख मांगता रहा. वह कहता रहा है कि बच्ची बहुत बीमार है और उसको अस्पताल ले जा रहा है. लेकिन लोन रिकवरी एजेंट का दिल नहीं पसीजा. उसने जाने नहीं दिया, जिससे बच्ची ने रास्ते में दम तोड़ दिया.
)
इस घटना के बाद स्थानीय आक्रोशित लोगों ने रेपो कर्मियों के खिलाफ सड़क जाम करके प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे पुलिस के बड़े अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया और बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करा गया.