Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA/मधेपुरा में ऑटो की टक्कर से किसान की मौत, 7बच्चों के पिता थे मृतक - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, August 29, 2025

MADHEPURA/मधेपुरा में ऑटो की टक्कर से किसान की मौत, 7बच्चों के पिता थे मृतक

मधेपुरा में सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल किसान की इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह मौत हो गई। मृतक की पहचान विशनपुर अरार निवासी देव नारायण मंडल (55) के रूप में हुई। बताया गया कि देव नारायण मंडल गुरुवार की देर शाम रेशना पुल से करीब 20 मीटर दक्षिण एनएच 106 को पार कर रहा था, तभी एक तेज रफ्तार ऑटो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उसके सिर पर गंभीर चोट आई।

घायल अवस्था में स्थानीय लोगों की मदद से उसे ग्वालपाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद भी उसे बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र भेजा गया। लेकिन हालत बिगड़ती चली गई और शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे उसकी मौत हो गई।

7 बच्चों का पिता था मृतक

मृतक किसान था और अपने पीछे 5 बेटे तथा 2 बेटियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गया है। 2 बेटी और 3 बेटे की शादी हो चुकी है। 2 बेटे अभी नाबालिग हैं। उनकी शादी नहीं हुई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं ग्रामीणों ने सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों की निगरानी बढ़ाने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। अरार थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।