गांजा की अनुमानित कीमत 50-55 लाख रुपया बतायी जा रही है वाहन जांच के दौरान रूकने का इशारा करने पर भागने लगे कार पर सवार तस्कर निर्माणाधीन टॉल प्लाजा के समीप सड़क पर जमा मिट्टी के टीले में फंस गयी गाड़ी गाड़ी को लॉक कर फरार हुए तस्कर सोनवर्षाराज. थाना पुलिस ने सोनवर्षाराज-माली मुख्य मार्ग में निर्माणधीन टॉल प्लाजा के समीप मंगलवार की सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्विफ्ट डिजायर कार से करीब दो क्विंटल अठारह किलोग्राम गांजा बरामद करने में सफलता हासिल की. जिसकी अनुमानित कीमत 50-55 लाख रुपया बतायी जा रही है. हालांकि कार्रवाई के दौरान कार पर सवार तस्कर मौके से गाड़ी छोड़ फरार होने में कामयाब रहे. मिली जानकारी के अनुसार सोनवर्षाराज-माली मुख्य मार्ग में निर्माणाधीन टॉल प्लाजा के समीप मंगलवार की सुबह वाहन जांच के दौरान सोनवर्षाराज की ओर से तेज गति से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. पुलिस को देख कार सवार तेज गति से भागने का प्रयास करने लगा. इस दौरान भाग रहे तस्कर की गाड़ी निर्माणाधीन टॉल प्लाजा के समीप सड़क पर जमा मिट्टी के टीले में फंस गयी. गाड़ी फंसने के बाद कार सवार तस्कर मौके पर ही गाड़ी को लॉक कर फरार होने में सफल रहा. जिसके बाद मौजूद पुलिस ने मामले की सूचना थानाध्यक्ष अविनाश कुमार को दी. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार व बीडीओ अमित आनंद की मौजूदगी में स्विफ्ट डिजायर कार बीआर 11 एडी 1303 के गेट के लॉक को तोड़े जाने व तलाशी में कार के अंदर छुपाकर रखे सात बोरे से करीब दो क्विंटल अठारह किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. बरामद गांजा व कार को जब्त कर थाना ले जाया गया. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि मामले में विधिसम्मत अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
Tuesday, August 26, 2025
सहरसा/कार से दो क्विंटल अठारह किलोग्राम गांजा बरामद
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002