नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण)। 12 हजार रुपये रिश्वत लेती गिरफ्तार शिकारपुर थाना की महिला दारोगा प्रीति कुमारी नौकरी के साथ-साथ प्रापर्टी डीलिंग के कारोबार में भी हाथ आजमा रहीं थीं।
इसमें बिचौलिया अर्जुन सोनी उनके साथ था। महिला दारोगा और बिचौलिए की गिरफ्तारी के बाद इंटरनेट मीडिया पर इन दोनों का 5 मिनट 23 सेकंड का एक कथित आडियो तेजी से प्रसारित हो रहा है।
हालांकि आडियो की सत्यता की पुष्टि दैनिक जागरण नहीं कर रहा है। प्रसारित आडियो में गिरफ्तार दारोगा और बिचौलिया में प्रापर्टी डीलिंग में हिस्सेदारी को लेकर बातचीत हो रही है।
बातचीत में दारोगा प्रीति कुमारी यह कहती सुनाई दे रही हैं कि जमीन उनकी है और उन्हें मात्र 25 प्रतिशत हिस्सा मिलना ठीक नहीं है। वे साफ शब्दों में 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी पर सौदा तय करने की बात कह रही हैं।
इस दौरान बिचौलिया भी उनका समर्थन करता है और प्रापर्टी डीलर के सामने महिला अधिकारी के पक्ष में बात करता है। बातचीत से यह भी स्पष्ट हो रहा है कि महिला दारोगा कुछ समय से ही प्रापर्टी के धंधे में सक्रिय थीं और बिचौलियों के माध्यम से डीलिंग करती रही हैं।
आडियो के कुछ अंश से दोनों के बीच बातचीत में खुलेपन वाले संबंधों की झलक भी मिलती है। बातचीत के दौरान दारोगा किसी सामान के अब तक न पहुंचने पर सवाल करती हैं तो बिचौलिया मजाकिया लहजे में (हंसते हुए) 15 मिनट के भीतर पहुंचाने की बात करता है।
बिचौलिया हंसते हुए जवाब देता है कि फोन रखने पर ही सामान पहुंचाया जाएगा। यही नहीं, आगे वह दारोगा से यह भी कहता है कि आज उन्हें ऐसा मटन खिलाएगा जो उन्होंने पहले कभी नहीं खाया होगा।
बहरहाल, इस आडियो से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि करीब एक साल के शिकारपुर थाने के कार्यकाल में महिला दारोगा रिश्वत के अलावा प्रापर्टी डीलिंग के कारोबार में भी शामिल हो गई थीं।
पटना में निगरानी ने की लंबी पूछताछ
गुरुवार को 12 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ी गई एसआई प्रीति कुमारी से विजिलेंस टीम ने पटना में लंबी पूछताछ की। इस पूछताछ के बाद शुक्रवार को दोनों आरोपितों को मुजफ्फरपुर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आगे की कार्रवाई तय होगी। विजिलेंस डीएसपी अरुणोदय पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार दोनों से पूछताछ की गई है। न्यायालय के आदेश पर अगली कार्रवाई होगी।
राजस्व कर्मचारी का चार हजार लेते पुराना वीडियो प्रसारित
संवाद सूत्र ,बैरिया : बगही बघम्बरपुर पंचायत के पूर्व राजस्व कर्मचारी का चार हजार रुपये लेते हुए वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। प्रसारित वीडियो में मुब्बसीर हसन जौहर अंचल क्षेत्र के बगही बघम्बरपुर पंचायत सरकार भवन में बैठे हुए हैं और रुपये लेते दिखे रहे हैं।
हालांकि प्रसारित वीडियो की सत्यता की पुष्टि दैनिक जागरण नहीं करता है। वीडियो में आवाज स्पष्ट नहीं आ रहा है। लेकिन दो लोगों का चेहरा अवश्य दिख रहा है। एक व्यक्ति कह रहा है कि चार हज़ार रुपये रख लीजिए। राजस्व कर्मचारी रुपये लेते दिख रहे हैं और कह रहे हैं कि मालिक हम हैं की तुम।
वीडियो देखने से प्रतीत हो रहा है कि योजनाबद्ध तरीके से वीडियो बनाया गया है। एक मिनट 30 सेकंड के वीडियो में 35 सेकंड तक परिसर का वीडियो है। उसके बाद लेन- देन का वीडियो दिख रहा है। हालांकि फिलवक्त उक्त राजस्व कर्मचारी फुलिया खाड़, बैरिया व बथना पंचायत के प्रभार में हैं।
संबंधित राजस्व कर्मचारी के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया । लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया, जिससे उनका पक्ष नहीं मिल सका है। मामले में अंचलाधिकारी मुकेश कुमार का कहना है कि इस तरह का वीडियो मेरे संज्ञान में नहीं है। शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।