Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR/धड़ल्ले से बन रहा था फर्जी निवास प्रमाण पत्र, गिरोह का सरगना हुआ गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, August 23, 2025

BIHAR/धड़ल्ले से बन रहा था फर्जी निवास प्रमाण पत्र, गिरोह का सरगना हुआ गिरफ्तार

किशनगंज में फर्जी निवास प्रमाण पत्र समेत अन्य जाली सर्टिफिकेट धड़ल्ले से बनाए जा रहे थे. दिघलबैंक प्रखंड के राजस्व अधिकारी ने गर्वनडंगा थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी थी.

जिसमें जाली निवास प्रमाण पत्र बनाने वाले एक बड़े नेटवर्क के बारे में बताया गया था. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस एक्शन में आयी और 24 घंटे के अन्दर मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.

गिरोह का मुख्य सरगना धराया

एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 किशनगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनायी गयी थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किशनगंज जिले के जियापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत जियापोखर वार्ड नंबर 6 के रहने वाले दिलीप लाल साह के 22 वर्षीय बेटे अजय कुमार साह को गिरफ्तार किया. जो इस नेटवर्क का मुख्य सरगना बताया जा रहा है.

फर्जी निवास प्रमाण पत्र समेत कई जाली सर्टिफिकेट मिले

अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने करीब 20 संदिग्ध निवास प्रमाण प्रत्र, एक डेस्कटॉप सेट, लैपटॉप, एक प्रिंटर, लेमिनेसन मसिन, एक मोबाईल, कैश कुल 39,602 रू एवं 150 नेपाली रूपया, एक पेन ड्राइव, एक फिंगर प्रिंट स्कैनर बरामद किए. पुलिस की जांच में सामने आया कि फर्जी दस्तावेज तैयार करने के लिए एक विशेष वेबसाइट लिंक का उपयोग गिरोह कर रहा था. राजन कुमार के नाम से एडमिन बनाया गया था.

आरोपी को समस्तीपुर से पकड़कर लायी पुलिस

अभियुक्त राजन कुमार को समस्तीपुर से पुलिस लेकर आयी. पूछताछ में उसने कबूल किया कि वही उस लिंक का ऑनर है और इस लिंक के जरिये वह विभिन्न लोगों को जोड़कर आधार कार्ड, पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रकार के फर्जी दस्तावेज तैयार करता था.पुलिस द्वारा मौके से तथा गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज और उपकरण बरामद किए गए हैं. अलग-अलग बैंक खातों से कुल 26,47,685 रूपए बरामद किए गए हैं. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा. पुलिस की छानबीन जारी है.