Kosi Live-कोशी लाइव बिहार में चोरी के आरोप में बेटी को गर्म रॉड से कई जगह दागा, पिता की शिकायत पर 6 हैवान पकड़ाए - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, August 10, 2025

बिहार में चोरी के आरोप में बेटी को गर्म रॉड से कई जगह दागा, पिता की शिकायत पर 6 हैवान पकड़ाए

बिहार में एक बेटी के साथ हैवानियत किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। भागलपुर जिले में पीरपैंती प्रखंड के एकचारी गांव में चोरी के आरोप में कुछ दबंगों ने एक 12 वर्षीय बच्ची और उसके छोटे भाई के साथ मारपीट और गर्म सरिया से हाथ में कई जगह दागे जाने मामले को लेकर पुलिस ने 14 आरोपियों में से 6 लोगों को शुक्रवार की देर रात्रि ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बचे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। ये जानकारी शनिवार को एसडीपीओ कहलगांव 2 डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता ने अपने पीरपैंती स्थित कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर दी।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम जानकारी मिली कि एकचारी दियारा में एक नाबालिग को रामू मंडल सहित कुछ दबंगों ने चोरी का आरोप लगाकर मारपीट भी की और गर्म सरिए से कई जगह दागा। पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी लेकर एक टीम को एकचारी गांव भेजा गया। घटना सत्यापित होने और बच्ची के पिता के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी योगेंद्र मंडल, सोनू कुमार, राजेश कुमार, महेंद्र मंडल, मनोज और राधे मंडल को गिरफ्तार कर लिया।