Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/314 बोतल प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप जब्त, दो गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, July 23, 2025

SAHARSA/314 बोतल प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप जब्त, दो गिरफ्तार

बनगांव व सोनबरसा कचहरी थाना पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र से किया बरामद

कहरा. बनगांव थाना पुलिस और सोनबरसा कचहरी थाना पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते 314 बोतल अवैध कोडिन युक्त कफ सिरप जब्त करते दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया. बनगांव थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की अहले सुबह पटना से सुपौल होते सहरसा आ रही बिहार स्टेट ट्रांसपोर्ट बस बीआर 11 पीडी 1226 से दो अलग-अलग पिट्ठू बैग में छुपा कर ला रहे कुल 266 बोतल अवैध कोडिन युक्त कफ सिरप को जब्त करते बस के कंडक्टर दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के भदौली गांव निवासी रमण कुमार सिंह और सहरसा जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र के बडवाही गांव निवासी आशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया. बनगांव थाना प्रभारी पिंकी कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर विधिसम्मत कार्यवाही करते न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. वहीं सोनबरसा कचहरी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव में सौरभ कुमार के घर पर छापेमारी कर घर के पीछे तीन अलग-अलग बोरे में छुपा कर रखे 48 बोतल अवैध कोडिन युक्त कफ सिरप को जब्त कर लिया, जबकि आरोपी अंधेरे का लाभ उठाते भागने में सफल रहा. सोनबरसा कचहरी थाना प्रभारी अंजली भारती ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. जिससे आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जा सके.