Kosi Live-कोशी लाइव Saharsa News: शादी के लिए नहीं खोजना पड़ेगा मंडप, पंचायतों में 50 लाख की लागत से बनेगा विवाह भवन - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, July 23, 2025

Saharsa News: शादी के लिए नहीं खोजना पड़ेगा मंडप, पंचायतों में 50 लाख की लागत से बनेगा विवाह भवन

संवाददाता सूत्र, नवहट्टा (सहरसा)। मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना 2025 के तहत जिले की सभी पंचायतों में स्थायी विवाह भवन बनाए जाएंगे। प्रत्येक विवाह भवन पर लगभग 50 लाख रुपये खर्च होंगे और इसका संचालन जीविका महिला समूहों को सौंपा जाएगा।

 
इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को सुविधा प्रदान करना है, ताकि बेटियों की शादी गरिमा और सम्मान के साथ संपन्न हो सके। अब लोगों को मंडप, पंडाल, कुर्सी, लाइट, रसोई आदि के लिए अलग से भटकना नहीं पड़ेगा।

सभी सुविधाएं एक ही जगह पर निशुल्क उपलब्ध होंगी। जिला स्तर पर जल्द ही बैठक कर पंचायतवार निर्माण की रूपरेखा तैयार की जाएगी। विवाह भवन के लिए जमीन का चयन पंचायत सरकार भवन के पास किया जाना है।

योजना के तहत बनने वाले भवनों में स्टेज और बैठने की पर्याप्त व्यवस्था होगी। इसमें पानी, बिजली और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

यदि पंचायत सरकार भवन के पास जमीन उपलब्ध नहीं हो पाती है तो राजस्व वाले प्रमुख ग्राम में सरकारी अथवा दाम में प्राप्त भूमि को प्राथमिकता दी जाएगी। यह भवन हर परिवार के लिए समान रुप से उपलब्ध रहेगा। कोई भी परिवार सरल प्रक्रिया से इसकी बुकिंग कर सकेगा।