Kosi Live-कोशी लाइव Purnia News: विशाल गन हाउस का लाइसेंस होगा कैंसिल, एसपी स्वीटी सहरावत ने की कार्रवाई - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, July 22, 2025

Purnia News: विशाल गन हाउस का लाइसेंस होगा कैंसिल, एसपी स्वीटी सहरावत ने की कार्रवाई

पूर्णिया। पूर्णिया के विशाल गन हाउस का लाइसेंस रद करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। खगड़िया के एक मृतक के नाम पर कारतूस बेचने के मामले में यह कार्रवाई की जा रही है। एसपी स्वीटी सहरावत ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर जिलाधिकारी पूर्णिया के पास भेज दिया है।

इसके साथ ही विशाल गन हाउस को सील कर दिया गया है। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच के लिए विशाल गन हाउस के संचालक इन्द्रजीत कुमार सिंह को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।

एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि पुलिस अगले दो दिनों में संचालक को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी। पुलिस ने हाल के वर्षों में विशाल गन हाउस से कारतूस उठाव के मामलों की जांच करने का निर्णय लिया है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कारतूस वितरण में कितनी गड़बड़ी की गई है।

विशाल गन हाउस पर शिकंजा कसने का आधार खगड़िया के एक लाइसेंसधारी के नाम से जुड़ा हुआ है, जो एक वर्ष पूर्व मृत हो चुका है। इस लाइसेंसधारी के नाम पर तीन दिनों में तीन बार कारतूस का उठाव किया गया।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि विशाल गन हाउस के उठाव पंजी में मृतक लाइसेंसधारी ने अपना हस्ताक्षर किया है, और उसका मोबाइल नंबर झारखंड के एक मजदूर का निकला है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में तीन ऐसे कारतूस उठाव की पहचान की है, जो फर्जी प्रतीत हो रहे हैं।

विशाल गन हाउस के संचालक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दुकान को सील कर दिया है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब एसटीएफ ने हाजीपुर में कारतूस की बिक्री करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार किया।

पूछताछ के दौरान अपराधियों ने बताया कि बेची जा रही कारतूस पूर्णिया के विशाल गन हाउस से ली गई थी। गिरफ्तार अपराधियों ने यह भी बताया कि खगड़िया के लाइसेंसधारी की मृत्यु जुलाई 2024 में हुई थी, जबकि कारतूस का उठाव 27 से 29 जून 2025 के बीच किया गया था।

हाजीपुर रेल थाना में कारतूस के साथ गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने विशाल गन हाउस के संचालक इन्द्रजीत कुमार सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। विशाल गन हाउस पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 16 जुलाई 2025 को थानाध्यक्ष रेल थाना हाजीपुर ने सूचना दी कि 11 जुलाई 2025 को एसटीएफ ने अवैध गोली और अन्य सामान बरामद किया था।

गिरफ्तार अपराधी ने बताया कि उसने विशाल गन हाउस से कई बार कारतूस खरीदे थे। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि पूर्व के महीनों में कारतूस की बिक्री के कई मामले सामने आएंगे।