दरवाजा तोड़ने पर पंखे से लटका मिला शव
सोमवार की सुबह जब मकान मालिक किसी काम से पहुंचे तो उन्होंने देखा कि विकेश का कमरा अंदर से बंद है. कई बार आवाज देने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिसके बाद दरवाजा तोड़ दिया गया. अंदर जाकर देखा गया तो विकेश का शव पंखे से लटका मिला. घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई, जिसने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया.
मैं तुमसे दूर नहीं रह सकता…
पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा था- “मैं तुमसे दूर नहीं रह सकता. तुम्हें भूलने की बहुत कोशिश की, लेकिन अगर नहीं भूल पाया तो सुसाइड कर लूंगा. " इस एक लाइन ने पूरे मामले की पीड़ा को बयां कर दिया.
आईटीआई का फॉर्म भरने के लिए पिता से लिया था पैसा
परिवार वालों के अनुसार, रविवार को विकेश ने अपने पिता लक्ष्मण विश्वास से फोन पर बात की थी और बताया था कि उसकी परीक्षा खत्म हो गई है और वह आईटीआई का फॉर्म भरना चाहता है. इसके लिए उसने 2500 रुपए की मांग की थी. लेकिन इसके कुछ ही घंटों बाद उसके आत्महत्या की खबर ने पूरे परिवार को गम में डुबो दिया.
पुलिस कर रही मामले की जांच
नगर थानाध्यक्ष सुमन सिंह ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है. सुसाइड नोट को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आखिर वह लड़की कौन थी, जिसके लिए युवक ने इतना बड़ा कदम उठाया. घटना के बाद से इलाके में शोक का माहौल है.