पूर्णिया जिले के मीरगंज में पति की हत्या के आरोप में पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। लिबरी नदी के किनारे शुक्रवार की देर रात एक युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक ईमली टोला गांव निवासी मो. रज्जाक का पैंतीस वर्षीय पुत्र मो. मोजीम था। मृतक के भाई मो. आशिक ने इसे प्रेम प्रसंग और पैसे के लेनदेन की साजिश का नतीजा बताया। मृतक दिल्ली में मजदूरी काम करता था। मुहर्रम को लेकर घर आया था। पुलिस ने मृतक की पत्नी रवीना खातून को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक के भाई ने थाना में आवेदन देकर कहा कि शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे मोजीम अपने दोस्त मो. मदरुल की मोटरसाइकिल से आधार कार्ड लेकर घर से निकला था। मदरुल ने फोन कर उसे पैन कार्ड बनवाने के बहाने बुलाया था। लेकिन सुबह तक जब मोजीम घर नहीं लौटा तो परिवार चिंतित हो गया।
मोजीम की पत्नी रवीना खातून ने पूछने पर कोई ठोस जवाब नहीं दिया। शनिवार को सुबह लिबरी पुल के पास धान खेत में काम कर रहे मजदूरों ने खून के धब्बे देखकर खेत मालिक को इसकी जानकारी दी। इसके बाद घटना की सूचना मीरगंज पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम की मदद से जांच की और नदी किनारे धान खेत से सटे गड्ढे से मो. मोजीम का शव बरामद किया। मोजीम की धारदार हथियार से हत्या की गई थी।
मृतक के भाई ने बताया कि मोजीम ने कुछ दिन पहले जमीन खरीदने के लिए मदरुल को एक लाख रुपए दिया था। मदरुल और रवीना खातून के बीच प्रेम संबंध भी थे। इस कारण घर में पहले भी विवाद हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी और थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए है।
थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। प्रथम दृष्टया धारदार हथियार से सिर पर वार हत्या करने की बात सामने आ रही है। मृतक की पत्नी रवीना खातून को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच चल रही है।