Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR/कांवर लेकर निकले मां-बाप, गांव में 14 साल की बेटी से हो गया रेप; बिहार में हैवानियत - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, July 20, 2025

BIHAR/कांवर लेकर निकले मां-बाप, गांव में 14 साल की बेटी से हो गया रेप; बिहार में हैवानियत

बिहार में एक नाबालिग लड़की से हैवानियत की वारदात सामने आई है। बताया जाता है कि लड़की के माता-पिता कांवर यात्रा के लिए निकले हुए थे। इसी दौरान गांव में उनकी बेटी के साथ हैवानियत की गई।

समस्तीपुर जिले में वारिसनगर थाना क्षेत्र के एक गांव के 14 वर्षीय छात्रा के साथ शुक्रवार की शाम दुष्कर्म की घटना हुई। थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड के आरोपी बलाही गांव निवासी कुलदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता अपने गांव के बगल के चौक पर सामान लेने के लिए गई थी। इसी बीच सुनसान जगह पाकर उक्त युवक ने उसे पकड़ लिया और पास के गाछी में ले गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया। इधर लड़की के शोर मचाने पर लोग पहुंचे और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। वहां इलाज कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। परिजनों ने बताया कि सूचना मिलने पर छात्रा के माता-पिता जो कांवर लेकर देवघर जा रहे थे। वह वापस आ रहे हैं।

इधर, सूचना पर थानाध्यक्ष निरंजन कुमार एवं दारोगा कविता कुमारी ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ करने में जुटी है। सदर एसडीपीओ-2 विजय कुमार महतो, इंस्पेक्टर नीरज कुमार व थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच की। थानाध्यक्ष ने बताया की फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया है। साथ ही घटना में शामिल एक अन्य आरोपी की तालाश जारी हैं।