सहरसा में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना बैजनाथपुर थाना क्षेत्र की है। जहां 14 वर्षीय लड़की के साथ चार युवकों ने दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां ने सहरसा महिला थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। घटना रविवार दोपहर करीब 3 बजे की है।
पीड़िता की मां ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वह नहर किनारे मवेशियों के लिए घास काट रही थी। इसी दौरान दो युवक उसे जबरन सहरसा ले गए। जहां आरोपियों ने पीड़िता के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। उन्होंने एक सुनसान जगह के कमरे में उसे बंद कर दिया। वहां दो अन्य युवकों को बुलाकर सभी ने दुष्कर्म किया। सोमवार सुबह 6 बजे आरोपी पीड़िता को गांव मे छोड़कर भाग गए।
नाबालिग का कराया जा रहा मेडिकल
जिसके बाद पीड़िता ने अपनी मां को आपबीती बताई। मां ने पड़ोसी गांव के एक आरोपी युवक के परिजनों से शिकायत की। आरोपी के परिजनों ने जातिसूचक टिप्पणी करते हुए घर में आग लगाने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि उनकी पहुंच बहुत दूर तक है। इसके बाद पीड़िता ने बैजनाथपुर थाने में सोमवार की शाम मे लिखित शिकायत की।
इधर इस घटना की जानकारी सहरसा पुलिस अधीक्षक को मिलने के बाद उन्होंने इस संदर्भ में सहरसा महिला थाना में कांड दर्ज करने के निर्देश दिए। मंगलवार की दोपहर महिला थाने की पुलिस नाबालिग लड़की का मेडिकल कर रही है।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
सहरसा पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस मामले के सत्यता की जांच कर रही है।