Kosi Live-कोशी लाइव Love Affair: बेगूसराय पुलिस ने किया खुलासा, चाची के प्यार में पागल भतीजे ने की थी चाचा की हत्या - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, May 13, 2025

Love Affair: बेगूसराय पुलिस ने किया खुलासा, चाची के प्यार में पागल भतीजे ने की थी चाचा की हत्या

बेगूसराय पुलिस ने चंदन शर्मा हत्याकांड मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा, एक खोखा और मृतक के मोबाइल के साथ ही एक अन्य मोबाइल बरामद किया गया है.

इस संबंध में मंगलवार को मंझौल डीएसपी नवीन कुमार ने आदर्श थाना भवन परिसर चेरियाबरियारपुर में प्रेस वार्ता आयोजित कर मीडिया को जानकारी दी. एसडीपीओ मंझौल ने बताया कि रविवार को लगभग सुबह के 09 बजे चेरियाबरियापुर थाना को सूचना मिली कि बसही पंचायत के सकरौली गांव स्थित मिल्की बहियार के एक मकई के खेत में शव पड़ा हुआ है. पुलिस की जांच में पता चला कि चंदन शर्मा की हत्या दूसरा कोई नहीं बल्कि उसी का भतीजा ने किया है.

पुलिस ने किया हत्या का खुलासा

घटना में संलिप्त अपराधी छोटू कुमार पिता बबलू शर्मा को पुलिस ने उसके घर से पकड़कर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान बताया कि अपने गांव के ही सहयोगी साथी बिट्टू कुमार पिता जितेन्द्र कामती के साथ मिलकर चंदन कुमार शर्मा को गोली मारकर हत्या की है. पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी कर इनके सहयोगी साथी बिट्टू कुमार को सकरौली स्थित उनके घर से पकड़ा गया. पुछताछ करने पर बिट्टू द्वारा भी अपने उक्त साथी के साथ मिलकर हत्या करने में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया गया. इसके उपरांत पुलिस टीम के द्वारा पकड़ाये दोनों अपराधियों से पूछताछ करते हुए इनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 देशी कट्टा को सकरौली पुरानी अस्पताल के निकट बिट्टू कुमार के झोपड़ीनुमा डेरा के पास से बरामद किया गया.

एकतरफा प्यार में हुई हत्या

हत्याकांड मामले का खुलासा करते हुए मंझौल डीएसपी नवीन कुमार ने बताया कि मृतक चंदन शर्मा की पत्नी से एकतरफा प्रेम प्रसंग में हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. पुलिस गिरफ्त में आरोपी छोटू शर्मा ने इस बात का खुलासा किया है कि मृतक की पत्नी उसकी चचेरी चाची थी, जिससे वह एकतरफा प्रेम करता था. इसके लिए उसने इस तरह का खतरनाक प्लान तैयार किया, इसमें बिट्टू कुमार का सहयोग लेकर घटना को अंजाम दिया है.