बिहार में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. ऐसे में कई तरह के शादी से जुड़े वाकये देखने के लिए मिल रहा है. इस बीच खबर छपरा जिले से सामने आई है, जहां शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन को सीधे थाने पहुंचने की नौबत आ गई है.
जश्न का माहौल पूरी तरह से तनावपूर्ण बन गया. यह पूरा मामला छपरा जिले के मांझी प्रखंड के मुबारकपुर गांव से जुड़ा हुआ है.
शादी समारोह के दौरान अजीबो-गरीब स्थिती
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, आरा से आई बारात में पूजा कुमारी की शादी दसई वीन से संपन्न हुई थी. दोनों की शादी संपन्न हो गई. लेकिन, विदाई के दौरान अजीबो-गरीब स्थिती पैदा हो गई. कहा गया कि, शादी समारोह के दौरान भोजन के टेस्ट को लेकर बारातियों के बीच नाराजगी दिखी. फिर, जैसे ही बारात वापस लौट रही थी, सलेमपुर गांव के पास बारात में शामिल कुछ लोगों ने दुल्हन के भाई से विवाद शुरू कर दिया.
दूल्हा-दुल्हन को थाने जाने की आई नौबत
कहा यह भी जा रहा है कि, खाने की गुणवत्ता और व्यवस्था को लेकर विवाद देखते ही देखते बढ़ गया. एक छोटे से विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. साथ ही लड़का पक्ष और लड़की पक्ष के बीच हाथापाई शुरू हो गई. इस घटना में दुल्हन के भाई को चोटें भी आईं. घटना की सूचना मिलते ही दुल्हन पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और कहासुनी के बाद मामला और गरमा गया. नौबत पुलिस को बुलाने की आ गई. डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह विवाद को शांत कराया. पुलिस दूल्हा-दुल्हन को थाने सुरक्षित ले गई और मामला शांत कराया. हालांकि, पुलिस मामले की जांच में भी जुटी गई है.
: