Love Affair: नवादा के रजौली थाना क्षेत्र के चमरबिगहा गांव की एक लड़की शादी के महज छह दिनों बाद ही अपने प्रेमी के साथ भाग गयी. परिजनों के दबाव के कारण प्रेमी ने युवती को उसके घर भेज दिया. लेकिन, लड़का व लड़की पक्ष के सैकड़ों लोग न्याय की गुहार लेकर थाना पहुंचे हैं. जानकारी के अनुसार, चमरबिगहा गांव की एक लड़की का विवाह इसी माह की छह तारीख को फतेहपुर के समीप एक गांव के युवक के साथ हुआ था.

प्रेमी के साथ भागी दुल्हन
विवाह परिजनों के बीच हिंदू रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुआ. उसके बाद लड़की अपनी ससुराल गयी और महज छह दिनों बाद ही अपने प्रेमी के साथ भाग खड़ी हुई. इस घटना से सभी परिजन अचंभित रह गये व इसकी सूचना लड़की के परिजनों को दी गयी. लड़की के परिजनों की ओर से दवाब बनाये जाने पर लड़की को प्रेमी ने उसके घर भिजवा दिया.
प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी नवविवाहिता
लड़की के परिजनों का कहना है कि लड़की लाख समझाने-बुझाने पर भी अपने प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी है. लड़का पक्ष द्वारा भी लड़की को काफी मनाने का प्रयास किया जा रहा है, किंतु अब व्यर्थ साबित हो रहा है. लड़का पक्ष ने बताया कि यदि लड़की नहीं मानेगी, तो उसका विवाह उसके प्रेमी से ही करवा दिया जाये. इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष सह अपर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि लड़की के परिजनों से लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
खबर-2: प्रेमी जोड़े ने रचायी मंदिर में शादी
सासाराम में सामाजिक बंधनों को तोड़ते हुए एक प्रेमी जोड़े ने बुधवार को शिव सरोवर तालाब संझौली स्थित राम जानकी मंदिर में शादी रचायी. इस मौके पर दोनों पक्षों के परिजन मौजूद रहे. विवाह हिन्दू रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुई, शादी के अवसर पर आम लोगों की भीड़ ने मिठाई बाटी, तो किसी ने कोल्ड्रिंक्स, तो किसी ने चाकलेट, सभी ने एक दूसरे के साथ आपस में खुशी जताते हुए बधाइयां दी. प्रेम में बंधे युवक-युवती ने परिवार की सहमति से विवाह करने का निर्णय लिया था.