Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/घर खाली करने के बदले मांगी रंगदारी, मामला दर्ज - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, April 26, 2025

SAHARSA/घर खाली करने के बदले मांगी रंगदारी, मामला दर्ज

सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर वार्ड नंबर 12 निवासी स्व कपिलेश्वर यादव के पुत्र संजय यादव ने अपने ही घर के किराएदार के ऊपर गंभीर आरोप लगाते सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के धमसैनी गांव निवासी सच्चिदानंद झा के पुत्र कन्हैया कुमार झा को वर्ष 2019 में अपने दरवाजे पर 25 सौ रुपया प्रति महीना के किराए पर दुकान खोलने के लिए जगह दी थी. जिसपर उसने वेल्डिंग की दुकान खोली. वे कुछ दिन तक किराया देते रहे. लेकिन अब उनके भाई के बीच हो रहे बंटवारा के कारण उन्हें कमरा खाली करने को कहा गया था. लेकिन वे घर खाली नहीं कर रहे हैं. घर खाली किए जाने की बात किए जाने पर उनके साथ कमल किशोर यादव, जोगेंद्र यादव, अनिल कुमार यादव सहित अन्य लोग हरवे हथियार के साथ उनके घर घुसे और उनके घर की महिलाओं के साथ मारपीट किया. महिलाओं को बेइज्जत कर लूटपाट मचाया और घर खाली करने के एवज में 5 लाख की रंगदारी मांगी. दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. ………………………………………………………………………………………. 
पुत्र पर हत्या का दर्ज कराया मामला तो की मारपीट 
सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के गांधी पथ वार्ड नंबर 21/24 निवासी कृष्णानंद मिश्रा के पुत्र गोपाल कुमार मिश्रा ने अपने इकलौते पुत्र की हत्या उनके तीन मित्रों द्वारा कर दिए जाने की आरोप लगाया है. पुत्र की हत्या का मामला दर्ज कराने से खफा तीनों आरोपी द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने, लूटपाट मचाने और धमकी देने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि उनके इकलौते पुत्र ओम शंकर कुमार को उनके मित्र राहुल कुमार, गुलशन कुमार और सोनू कुमार बहला फूसला कर ले गये. फिर जहरीला पदार्थ देकर उनकी हत्या कर दी. जिसको लेकर सदर थाना में कांड दर्ज किया गया है. मामला दर्ज होते ही उक्त तीनों आरोपी हरवे हथियार के साथ उनके घर पहुंचे और गाली गलौज करते मारपीट की. साथ ही केस वापस लेने की धमकी दी. दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना की पुलिस छानबीन कर रही है. ………………………………………………………………………….. 
पुत्र के गायब होने को लेकर दिया आवेदन 
सहरसा. 

सौरबाजार थाना क्षेत्र के समदा वार्ड नंबर 11 निवासी सुभाष मेहता की पत्नी पूनम देवी ने पुत्री के गायब हो जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़िता ने बताया कि उनकी पुत्री इस्लामियां चौक वार्ड नंबर 19 निवासी सुभाष मेहता के मकान में किराए पर रहकर इंटर की तैयारी करती है. जो गुरुवार की दोपहर 2 बजे को इस्लामियां चौक स्थित ही आरके रवि कोचिंग में पढ़ाई करने गई थी. दो देर शाम तक घर वापस नहीं आई. सगे संबंधियों में काफी खोजबीन किया गया लेकर कोई पता नहीं चला. उसके बाद आसपास पता करने पर मालूम हुआ कि सौरबाजार थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव वार्ड नंबर 8 निवासी राजकुमार मेहता का पुत्र सचिन कुमार उनकी पुत्री का अपहरण कर लिया है. उसके बाद वे उनके घर पहुंची. जहां सचिन के परिजन ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट करते लूटपाट की. जबकि सचिन के मोबाइल पर जब फोन लगाया गया तो उसने जल्द ही बच्ची को वापस कर देने का भरोसा देकर फोन काट दिया. उन्हें शक है कि उनकी बच्ची के साथ कोई अनहोनी घटना न घट जाए. दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.