Kosi Live-कोशी लाइव Purnia News: 24 घंटे में 3 फेमस कुख्यातों को STF और पुलिस ने दबोचा, एक पर 1 लाख रुपये का रखा गया था इनाम - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, April 26, 2025

Purnia News: 24 घंटे में 3 फेमस कुख्यातों को STF और पुलिस ने दबोचा, एक पर 1 लाख रुपये का रखा गया था इनाम

पूर्णिया। जिले के टॉप 10 अपराधी में शुमार तीन इनामी कुख्यातों को पूर्णिया पुलिस एवं एसटीएफ की टीम ने गत 24 घंटे के दौरान चलाये गए विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने दो कुख्यातों के पास से दो कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद की है। गिरफ्तार बदमाशों में मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा निवासी राजा यादव, मुफस्सिल थाना के दीवानगंज का मंटा यादव एवं कटिहार जिले के फलका थाना अंतर्गत मोरसंडा का मु. जब्बार नदाफ शामिल है।

राजा यादव पर घोषित किया गया था इनाम

पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि राजा यादव के ऊपर बिहार पुलिस मुख्यालय पटना से एक लाख रुपये का इनाम घोषित है।

उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह एसटीएफ को यह सूचना मिली कि रुपौली थाना क्षेत्र में दो अपराधी मक्का व्यवसायी से लूटपाट करने के उद्देश्य से डोभा पुल के पास पहुंचने वाला है।

सूचना के बाद डोभा पुल के पास छापेमारी कर राजा यादव को लोडेड कट्टा एवं एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त राजा यादव से पूछताछ एवं सत्यापन के क्रम में यह पता चला कि यह एक पेशेवर अपराधी है, जो पूर्णिया, मधेपुरा एवं सहरसा जिला से संबंधित दर्जनों हत्या, लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट के कांडों में वांछित है।

ढेर साल तक चल रहा था फरार

वह करीब डेढ़ वर्ष से फरार चल रहा था। राजा यादव बनमनखी, मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा, उदाकिशनगंज एवं सहरसा जिले के बसनही एवं कास नगर थाना में 13 मामले में वांछित है।

वह हाल में सहरसा में एक चौकीदार को गोली मारने की घटना को भी अंजाम दिया था। इसके अलावा बनमनखी थाना क्षेत्र के रसाढ़ में एक सीसीएसपी संचालक की हत्या के मामले में भी उसकी तलाश थी।

इसके अलावा राजा यादव का पूर्व से अपराधी इतिहास रहा है और इसके विरुद्ध सहरसा एवं मधेपुरा जिले में भी सात मामले दर्ज है।

श्रीनगर के देवीगंज से मंटा यादव से हुई गिरफ्तारी

एसपी ने बताया कि 25 हजार रुपये का इनामी एवं टॉप टेन अपराधी में शुमार मंटा यादव श्रीनगर थाना क्षेत्र के देवीगंज से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि मुफस्सिल थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना कांड संख्या 569/23 का फरार अभियुक्त मंटा यादव अपने ससुराल देवीगंज में है।

सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस, एसटीएफ एवं श्रीनगर थाना की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर मंटा यादव को एक कट्टा एवं दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी के बाद उसने दीवानगंज के मनोज कुमार यादव की हत्या में अपने संलिप्तता स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि मंटा यादव का आपराधिक इतिहास रहा है। इसके विरुद्ध मुफस्सिल एवं के हाट थाने में कुल सात मामले दर्ज हैं।

इनामी मु. जब्बार नदाफ फलका से गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि 25 हजार रुपये का इनामी एवं टाप टेन अपराधी में शामिल मु. जब्बार नदाफ को मरंगा थाना पुलिस ने कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र के मोरसंडा स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश 17 जनवरी की देर रात मरंगा थाना क्षेत्र के ककरजान में एक बुजुर्ग की हत्या मामले में वांछित था। बुजुर्ग की हत्या मामले में पूर्व में तीन अपराधी को गिरफ्तार किया जा चुका है।

एसपी ने बताया कि शुक्रवार को पूर्णिया पुलिस एवं एसटीएफ की टीम द्वारा जिले में विशेष अभियान चलाया गया था। इसी अभियान में तीनों बदमाशों की गिरफ्तारी हुई है।