बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा फुल एक्शन मोड में हैं. जमीन से जुड़े मामलों को लेकर डीसीएलआर, सीओ के साथ अन्य अधिकारियों की फटकार लगाते दिख रहे.
ऐसे में अब पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने विजय सिन्हा पर कड़ा तंज कसा. साथ ही उन्होंने बिहार में सबसे बड़े भू-माफिया का खुलासा भी किया. दरअसल, पप्पू यादव ने एक्स अकाउंट के जरिये पोस्ट शेयर कर अपनी बात रखी.
पप्पू यादव ने अपने पोस्ट में क्या लिखा?
अपने पोस्ट में पप्पू यादव ने लिखा, ‘बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा जी बड़ी-बड़ी बात करने से नहीं होगा आपका CO सबसे बड़ा भू-माफिया है. पूर्णिया केनगर अंचल का CO दिवाकर कुमार खुलेआम 50 लाख रुपये घूस जमीन म्युटेशन के लिए मांगता है और नहीं देने पर जिस जमीन का म्युटेशन एक साल पहले वही किया था, उसे रद्द कर देता है.’ इस तरह से पप्पू यादव ने सीओ को सबसे बड़ा भू-माफिया बताया है.

31 दिसंबर तक की दी थी मोहलत
मालूम हो, राज्य में दाखिल-खारिज, परिमार्जन और अन्य भूमि सेवाओं में खराब प्रदर्शन करने वाले अंचल अधिकारियों पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा सख्त नजर आ रहे हैं. भूमि सुधार जनकल्याण वर्कशॉप के दौरान उन्होंने सभी सीओ को 31 दिसंबर तक कामकाज सुधारने की मोहलत दी और चेतावनी दी थी कि इसके बाद किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों पर नजर
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने यह भी कहा था कि मेडिकल लीव लेकर जिम्मेदारी से बचने की कोशिश बर्दाश्त नहीं होगी और जरूरत पड़ी तो यह लीव स्थायी छुट्टी में भी बदली जा सकती है. उन्होंने यह भी साफ किया था कि खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों पर नजर रखेगा. इस तरह से लगातार वे चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पर तंज कसा.