Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA/ जिले में लव-जिहाद का मामला.. महिला दरोगा पर नाबालिग पीड़िता से बयान बदलवाने और धमकी देने का आरोप, अब ऑडियो क्लिप वायरल - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, April 27, 2025

MADHEPURA/ जिले में लव-जिहाद का मामला.. महिला दरोगा पर नाबालिग पीड़िता से बयान बदलवाने और धमकी देने का आरोप, अब ऑडियो क्लिप वायरल

मधेपुरा में न्याय की तलाश में दर-दर भटक रही एक नाबालिग पीड़िता ने पुलिस पर ही गंभीर आरोप लगा दिए हैं। अपहरण और शारीरिक शोषण की शिकार इस लड़की का आरोप है कि महिला दरोगा ने उनसे जबरन बयान बदलवाया। बल्कि धमकी भी दी। मामला मुरलीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है। मुरलीगंज थाना में पदस्थापित महिला दरोगा शिवानी कुमारी पर यह आरोप लगा है। पीड़िता और उसके परिजन मधेपुरा एसपी संदीप सिंह से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता की मां ने बताया कि 20 मार्च 2025 की शाम उनकी बेटी बजरंगबली देवस्थान जाने की बात कहकर घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी।
विज्ञापन



बहला-फुसलाकर ले गया दिल्ली
खोजबीन के दौरान जानकारी मिली कि भतखोरा टोला मुसहरनियारही निवासी मो. मुजाहिद ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर शादी की नीयत से दिल्ली भगा ले गया। परिजनों के अनुसार, इस अपहरण में अन्य लोग भी शामिल थे। करीब एक माह बाद आरोपी युवक अपने भाई के साथ पीड़िता को घर छोड़ गया। वापस लौटने के बाद लड़की जब युवक के घर गई तो लड़की के परिजनों ने उसके साथ मारपीट की। घटना की शिकायत मुरलीगंज थाना में दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पीड़िता ने आरोप लगाया है कि थाने में तीन दिनों तक रखने के बाद जब कोर्ट में बयान देने की बारी आई, तो महिला दरोगा ने उसे धमकाकर और मारपीट की धमकी देकर बयान बदलवाया। डर के कारण उसने कोर्ट में यह बयान दिया कि वह अपनी सहेली के साथ दिल्ली घूमने गई थी।
दरोगा ने आरोप को बताया निराधार
इस मामले में एक ऑडियो क्लिप भी सामने आया है, जिसमें सोनू कुमार नाम एक युवक पीड़िता के पिता को फोन पर धमकी देते हुए कह रहा है कि अगर पुलिस मैडम के अनुसार बयान नहीं दिया गया, तो जेल भेज दिया जाएगा। वहीं दरोगा शिवानी कुमारी ने सभी आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने यह भी कहा कि वह धमकी देने वाले युवक को नहीं जानती हैं। मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने जानकारी दी कि वायरल ऑडियो क्लिप के आधार पर संबंधित युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।