किराए के मकान में रहता था युवक
बताया जाता है कि जब युवक ने आत्महत्या की उस समय मृतक की पत्नी भी वहां मौजूद थी. उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए. लोगों ने शव को फंदे से उतारा और पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और युवक के परिजन भी वहां पहुंच गए. युवक पिछले दो वर्षों से नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 में किराए के मकान में अपनी पत्नी चंदा कुमारी के साथ रह रहा था.
वहीं पुलिस को युवक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उसने आत्महत्या के कारणों का जिक्र किया है. सुसाइड नोट के अनुसार, कुमोद कुमार की पत्नी चंदा कुमारी मधेपुरा जिले के महेशुआ गांव निवासी मोजिबुल हयात नामक युवक से फोन पर बात करती थी, जिससे वह परेशान था. कुमोद ने आरोप लगाया कि मोजिबुल ने उसकी पत्नी को अपने वश में कर लिया था. हालांकि, सुसाइड नोट में उसने यह भी लिखा कि उसकी पत्नी को किसी प्रकार से परेशान न किया जाए.
बहू चंदा कुमारी ससुर ने लगाया आरोप
मृतक युवक के पिता विशुनदेव यादव ने बहू चंदा कुमारी पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले भी बहू ने कुमोद को जहर खिलाने की कोशिश की थी, जिसके इलाज पर करीब 70 हजार रुपये खर्च हुए थे. युवक के एक दोस्त ने बताया कि मंगलवार को कुमोद ने उससे कुछ पैसे उधार मांगे थे और अपनी पत्नी व मोजिबुल के संबंधों को लेकर मानसिक तनाव में होने की बात कही थी.
चंदा कुमारी ने बताया कि मोजिबुल से बातचीत को लेकर पति से अक्सर विवाद होता था. घटना वाले दिन दोपहर में जब वह बाथरूम गई, तो कुमोद कुछ लिख रहे थे. जब वह लौटी, तो उसने देखा कि कुमोद ट्रंक पर खड़े होकर गले में कपड़े की रस्सी बांध चुके थे, उसने बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.