मधेपुरा रेलवे लाइन के बगल में था फेंका सहरसा.गुरुवार को सदर थाना क्षेत्र के विद्यापति नगर स्थित मधेपुरा रेलवे लाइन के बगल में गुरुवार को कार्टून में बंद एक मृत नवजात का शव बरामद किया गया.
स्थानीय लोगों ने जब शव को देखा तो उन्होंने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी. डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ के बाद नवजात के शव फेंके होने की सूचना सदर थाना को दी. सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और नवजात के शव को उठवाकर एक सुरक्षित स्थान पर दफन कर दिया. पुलिस ने मृत नवजात को आवारा कुत्तों और अन्य जानवरों से बचाने के लिए यह कदम उठाया, ताकि शव के साथ कोई अनहोनी घटना न घटे. इस घटना से लोगों में तरह तरह की चर्चाएं होने लगी. स्थानीय लोगों ने इस पर दुख व्यक्त करते समाज में मानवता की स्थिति पर भी सवाल खड़ा कर दिया.