Kosi Live-कोशी लाइव SUPAUL/होली पर बिहार के सुपौल में भीषण सड़क हादसा, पूर्व मंत्री के पोते समेत 2 की मौत, 3 की हालत नाजुक - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, March 14, 2025

SUPAUL/होली पर बिहार के सुपौल में भीषण सड़क हादसा, पूर्व मंत्री के पोते समेत 2 की मौत, 3 की हालत नाजुक


Road Accident In Supaul: सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज में होली के दिन शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. दो बाइक्स की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना त्रिवेणीगंज-जदिया सड़क मार्ग (एनएच-327ई) पर खट्टर चौक के पास की है.

पूर्व मंत्री स्वर्गीय अनुपलाल यादव के पोते की मौत

इस हादसे में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय अनुपलाल यादव के पोते और थाना क्षेत्र के मलहनमा बलजोरा निवासी कपलेश्वर यादव के 38 वर्षीय पुत्र अमृत कुमार और मिरजवा वार्ड नंबर 11 निवासी प्रभाष यादव के 27 वर्षीय पुत्र अजय कुमार की मौत हो गई. हादसे में घायल तीन अन्य व्यक्तियों को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

घायलों की पहचान 16 वर्षीय सनोज कुमार (पुत्र शशि यादव, निवासी लहरनियां झरकाहा वार्ड नंबर 8), 32 वर्षीय प्रदीप कुमार (पुत्र डोमी यादव, निवासी बलजोरा वार्ड नंबर 4) और 18 वर्षीय प्यारचंद कुमार (पुत्र विरोधन मुखिया, निवासी पिलवाहा वार्ड नंबर 7, जदिया) के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक्स को जब्त कर लिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बाइक जदिया की ओर से तेज रफ्तार में आ रही थी, जिस पर दो युवक सवार थे. दूसरी बाइक त्रिवेणीगंज से लक्ष्मीनिया की ओर जा रही थी, जिस पर तीन लोग सवार थे. इसी बीच दोनों बाइक्स की खट्टर चौक के पास आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई.

दुर्घटना से इलाके में पसरा मातम

हादसे के बाद पूरे बाजार में सन्नाटा पसर गया. होली की खुशियां मातम में बदल गईं, और मृतकों के घरों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. एसडीपीओ विपिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.