Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/ बिहार में 6 महीने की गर्भवती थी दुल्हन, शादी के बाद हुआ खुलासा तो तलाक लेने कोर्ट पहुंचा दूल्हा - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, March 14, 2025

SAHARSA/ बिहार में 6 महीने की गर्भवती थी दुल्हन, शादी के बाद हुआ खुलासा तो तलाक लेने कोर्ट पहुंचा दूल्हा


सहरसा में एक अजीबोगरीब मामले को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया गया है. जिसमें पहले चार लोगों के खिलाफ षड्यंत्र रचकर और धोखा देकर 6 महीने की गर्भवती लड़की से कुंवारे लड़के की शादी करा दी गयी.

 जब इसकी भनक युवक को लगी तो युवक ने लड़की से अपना संबंध तोड़ना चाहा. लेकिन संबंध तोड़ने के बदले में लड़की पक्ष द्वारा 25 लाख रुपए के मुआवजे की मांग की जा रही है. जिसका विरोध किए जाने पर घर में घुस कर मारपीट करने और लूटपाट मचाने का गंभीर आरोप लगाया गया है.

झांसे में रखकर शादी कराने का आरोप

पीड़ित द्वारा दिए गए शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. सदर थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक वार्ड नंबर 20 निवासी युवक ने सदर थाना में अपने दिए आवेदन में मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत छर्रापट्टी करोति बाजार निवासी एक पति-पत्नी पर षड्यंत्र रचकर शादी कराने का आरोप लगाया.

 

शादी के बाद लड़की के गर्भवती होने की मिली जानकारी

आवेदन में बताया गया कि दोनों पति पत्नी ने बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरैया गांव गेरुआ टोला निवासी लड़की से उनके छोटे भाई की शादी 18 नवंबर 2024 को करा दी थी. लेकिन शादी के बाद ही लड़के को जानकारी मिली कि उनकी नवविवाहिता पत्नी गर्भवती है. जिसका सदर अस्पताल सहरसा में जांच और इलाज कराया गया.

6 महीने पहले से गर्भ होने का दावा

पीड़ित का दावा है कि जांच में जानकारी मिली कि उक्त लड़की 6 महीने पूर्व से ही गर्भवती है. ऐसे में उस नव विवाहिता से अपना संबंध तोड़ने के लिए लड़के ने स्थानीय व्यवहार न्यायालय स्थित परिवार न्यायालय में बीते वर्ष 2024 के 11 दिसंबर को तलाक के लिए शिकायत दर्ज कराया था. जिसका मुकदमा संख्या एमएम 77/24 है.

मारपीट, लूट और धमकी का आरोप

बताया गया कि परिवार न्यायालय से जारी नोटिस की जानकारी नव विवाहिता के पिता को मिली थी. जिसके बाद वे लोग आग बबूला हो उठे. फिर लड़की के घर के लोग उनके घर पहुंचे और उनकी पत्नी और उनके साथ मारपीट की एवं घर में लूटपाट मचाई. उनसे शादी तोड़ने की एवज में 25 लाख रुपए का मुआवजा मांगा गया. घर में रखा हुआ 70 हजार जबरन छीनकर ले गए. दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना की पुलिस छानबीन कर रही है.