मधेपुरा में गेहूं के खेत में अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है। घटना सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के भवानीपुर और जोगबनी बॉर्डर के बीच की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि महिला की हत्या चाकू से गोदकर की गई थी। शव को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या कहीं और की गई और पहचान छिपाने के लिए शव को खेत में फेंक दिया गया। सिंहेश्वर थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि महिला की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस जांच में जुट गई है।
गुमशुदा महिलाओं की रिपोर्ट खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। पुलिस आस-पास के इलाकों में गुमशुदा महिलाओं की रिपोर्ट खंगाल रही है, ताकि मृतका की पहचान हो सके। ग्रामीणों का कहना है कि यह क्षेत्र आमतौर पर शांत रहता है, लेकिन इस तरह की वारदात से लोग भयभीत हैं।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को इस मामले से जुड़ी कोई जानकारी मिले, तो वह तुरंत थाना को सूचित करें। फिलहाल पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा करने का दावा कर रही है।
